अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रजापुर, खेलन में डेरा बस्सी में कार्यरत समाजसेवी संस्था केएस कल्याण फाउंडेशन द्वारा घरेलु हिंसा और नशे के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिवर लगाया गया । जिसके दौरान वहां मौजूद लड़कियों और महिलाओं ने उसमें बढ़-चढ़ कर भाग भी लिया। इसी के साथ महिलाओं और लड़कियों को शशांक दीक्षित और मेघा रावत ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया जिसे जशनप्रीत सिंह और साहिल राणा द्वारा निर्देशित किया गया था। इस जागरूकता शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में रजापुर के सरपंच राज सिंह, निवासी अक्षय कुमार और राहुल ने सहयोग किया।

Domestic Violence and Drugs Awareness Camp
- Post author:admin
- Post published:April 9, 2022
- Post category:Uncategorized
- Post comments:0 Comments